प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


आप पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह सुविधा सभी किसानों के लिए शुरू की गई है। दूसरे चरण में आधार वेरीफिकेशन जरूरी है। यदि आपने इस स्कीम का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और अब तक बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया है तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के दूसरे चरण में नरेंद्र मोदी सरकार ने 3.36 करोड़ किसानों को पहली किश्त के 2-2 हजार रुपये दे दिए हैं। अगर आप अब तक इस स्कीम से वंचित हैं तो आप पहले अपने लेखपाल, कानूनगो या जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें। अगर वहां भी आप की सुनवाई नहीं हो रही तो हेल्पलाइन (155261 या 1800115526) पर संपर्क करें। इसके अलावा आप 011-23381092 पर भी बात कर सकते हैं। पीएम-किसान योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश में की गई थी और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्य इस योजना को लागू कर रहे हैं।